Search

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 13,216 नये मरीज, 23 मौतें, एक्टिव केस 68,108

LagatarDesk : देश में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 13,216 नये मरीज पाये गये. एक दिन पहले 12,847 कोरोना केस दर्ज किये गये थे. शुक्रवार की तुलना में आज 2.9 फीसदी ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं बीते 24 घंटे में 23 कोरोना मरीजों की जान गयी है. एक दिन पहले कोरोना से 14 मौतें हुई थीं. कल की तुलना में आज 10 ज्यादा मरीजों की जान गयी है. (पढ़े, रांची">https://lagatar.in/ranchi-brother-and-sister-murdered-in-love-affair-mother-seriously-injured/">रांची

: प्रेम प्रसंग में भाई- बहन की हत्या, मां गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी)

पिछले 24 घंटे में 8,148 मरीज हुए स्वस्थ

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत का कुल 68,108 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 5,045 एक्टिव केस बढ़े हैं. अब तक कुल केस 4,32,83,793 हो गये हैं. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गयी है. हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कुल 8,148 मरीज ठीक हुए. जिससे देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,90,845 हो गयी.. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-youth-blew-bus-trucks-in-jehanabad-internet-shutdown-in-15-districts-oppositions-bihar-bandh/">अग्निपथ

योजना : युवाओं ने जहानाबाद में बस-ट्रक फूंके, 15 जिलों में इंटरनेट बंद, विपक्ष का बिहार बंद

कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले

कोरोना के सबसे ज्यादा केस पांच राज्यों से मिले. इन पांच राज्यों में ही 79.05% मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र से अकेले 31.51 फीसदी केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 4,165 मामले आये. इसके बाद केरल में 3,162, दिल्ली में 1,797, हरियाणा में 689 और कर्नाटक में 634 केस सामने आये. इसे भी पढ़े : विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-again-funds-remained-at-596-458-billion-only-10-months-import-possible/">विदेशी

मुद्रा भंडार फिर घटा , 596.458 अरब डॉलर रह गया है कोष, 10 महीने के आयात के लिए बची राशि

5,19,903 लोगों का सैंपल का किया गया टेस्ट

पिछले 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपल का टेस्ट किया गया. वहीं देश में कुल 14,99,824 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया. अब तक कुल 1,96,00,42,768 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है. इसे भी पढ़े : कोरोना">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-15-new-patients-found-in-24-hours-82-active-patients/">कोरोना

अपडेट : झारखंड में 24 घंटे में मिले 15 नये मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 82 [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp